India VS West Indies: Rohit Sharma make this special record in Mumbai ODI. Rohit galloped away to score 162 in the fourth ODI in Mumbai, he became the leading run-scorer for India in ODIs since 2013. Watch this videoto know about that special record.
#IndiaVSWestIndies #RohitSharma #Cricket
रोहित ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो शायद ही कोई तोड़ पाए | रोहित शर्मा भारत पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक सीरीज में दूसरी बार 150 से ज्यादा की पारी खेली। इससे पहले ऐसा केन्या के हैमिल्टन मस्काद्जा ने किया था। रोहित ने विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में चार छक्के मारे और ऐसा करके उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।