India VS West Indies 5th ODI: Rohit Sharma quickest to 200 sixes in ODI. ohit Sharma on Thursday crossed the 200-sixes mark during the fifth and final one day international against the West Indies in Thiruvananthapuram.Rohit scored a stroke-filled fifty to power India to 9-wicket over over the visitors and clinch the five-match series 3-1.
#IndiaVSWestIndies #RohitSharma #Cricket
वेस्ट इंडीज के खिलाफ 5वें वनडे में रोहित शर्मा (56 गेंद, 63 रन, 5 चौके और 4 छक्के) ने दूसरा छक्का लगाते ही वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, यह उनके वनडे करियर का 200वां छक्का रहा। इसके साथ ही वह वनडे में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा।