India Vs West Indies: Rohit Sharma speaks about missing 200 in Mumbai ODI. Rohit played a extraordinary innings of 162 where he just missed his 4th Double Century by just 38 runs, rohit says that ne never plays for century or double century.
दोहरे शतक से चूकने पर पहली बार बोले रोहित शर्मा, कहा- शतक या दोहरे शतक के लिए नहीं खेलता |टीम इंडिया और वेस्ट इंडिज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पांचवा मैच 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है... ये मैच दोनों ही टीमें जीतने के इरादे से उतरेगी | आपको बता दें, सीरीज के चौथे मैच में हिटमैन रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू की धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने विंडीज को 224 रनों से हराया था... वहीं इस मैच की बात करे तो भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा मात्र 38 रनों से अपने करियर की चौथी डबल सेंचुरी से चुक गए थे |
#RohitSharma #DoubleCentury #IndiaVSWestIndies