भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की 15 माह जेल में रहने के बाद गुरुवार की देर रात रिहा हो गया है। इस रिहाई को सियासी गलियारों में खासा अहम माना जा रहा है। यह रिहाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरण को भी बदलेगी।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-political-equation-in-west-uttar-pradesh-will-change-with-the-release-of-chandrasekhar-azad-2172797.html