Young,Elderly,handicapped voter vote today in uttar pradesh election 2017

Hindustan Live 2018-02-16

Views 4

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा है। स्थिति यह है कि पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदान के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं तो वहीं बुजुर्गों और दिव्यांग भी कहीं से पीछे नहीं है। आगरा के एक बूथ पर जब नहरगंज निवासी दिव्यांग आनंद पहुंचे तो उनका जज्बा देख सब हैरान रह गए। यही नहीं 90 साल की बुजुर्ग महिला शांति देवी जो ठीक से चल भी नहीं पाती वह भी इस लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने मतदान केंद्र तक पहुंची। शांति देवी की तरह अन्‍य कई मतदान केंद्रों पर भी बुजुर्गों का मतदान प्रति जोश देखने को मिला। मथुरा के नौहझील में विकलांग महिला को भी लोग मतदान के लिए ले जाते दिखे। ऐसा ही नजारा आगरा के उत्तरी विधानसभा में भी देखने को मिला जहां परिजन एक दिव्यांग को लेकर मतदान केंद्र पहुंचे। कासगंज में महिलाओं की एक टोली ढोल नगाड़ों के साथ मतदान करने पहुंची। इसी तरह एक बूथ पर एक महिला गोद में एक बच्चे को लेकर वोट करने गई। इन सबके बीच युवा जोश भी कम नहीं था। नए उम्र के लड़के लड़कियां भी मतदान को लेकर उत्साह से लबरेज नजर आए। पहले चरण के चुनाव में कई जगहों पर देर से मतदान शुरू होने की सूचनाएं मिली। कई जगहों पर मतदाता सूची में नाम न होने पर भी लोगों का गुस्सा दिखा। हालांकि बाद में हालात सामान्य हो गए।

http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1-up-election-2017-voting-on-73-seats-in-first-phase-699649.html

Share This Video


Download

  
Report form