Mata Chandrika Devi temple in Unnao Lucknow Uttar Pradesh II चन्द्रिका माता मंदिर

Hindustan Live 2018-02-08

Views 6

उन्नाव की बीघापुर तहसील क्षेत्र में बक्सर तट स्थित चन्द्रिका माता मंदिर काफी प्राचीन है। जनश्रुति के अनुसार इस मंदिर को शक्तिपीठ भी कहते हैं। हजारों की संख्या में प्रतिदिन दूर-दराज के जनपदों से भक्तगण यहां आते हैं और माता रानी से अपनी मन्नते मांगते हैं।मन्नते पूरी होने पर पुनः दर्शन को आते हैं। इस मंदिर की खास बात यह है कि माता चन्द्रिका देवी की मूर्ति के साथ ही छोटी बहन अम्बिका देवी भी विराजमान है।चन्द्रिका माता का शक्तिपीठ मंदिर समूचे जनपद में आस्था का केंद्र बना है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS