चारबाग दूधमण्डी स्थित होटल एसएसजे इंटरनेशनल में मंगलवार सुबह 4 बजे करीब भीषण आग लग गई। लपटें तेजी से फैलते हुये बगल में बने होटल विराट तक जा पहुंची। अग्निकांड में मेहर (4) समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सिविल व बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-massive-fire-breaks-out-at-hotel-viraat-international-in-lucknow-2022060.html