Balaji Temple in Musanagar Kanpur Uttar Pradesh II कानपुर : मूसानगर का बालाजी मंदिर

Hindustan Live 2018-02-16

Views 24

मूसानगर के बालाजी के दरबार में लगती है भक्तों की पेशी
कानपुर देहात। जिले के मूसानगर कस्बे के यमुना नदी किनारे 15 बीघे में बालाजी मंदिर में प्रेत बाधाओं एवं असाद्य रोगों से ग्रसित भक्तों की पेशी लगती है। माना जाता है जो भक्त पेशी पर बाबा के दरबार में जाता है वह सभी रोगों से मुक्त हो जाता है। मंगलवार अौर शनिवार को इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। बुढवा मंगल के मौके पर यहां कानपुर देहात अौर कानपुर के अलावा अासपास के दर्जनों जिलों से भक्त अाते हैं।
प्रेतराज अौर बटुक भैरव के बीच में विराजमान हैं बाल हनुमान
महाराज का मंदिर सन् 1996 में भूमि पूजन के बाद स्थापित किया गया था। तब से निरंतर निर्माण कार्य प्रगति पर है। मंदिर की स्थापना मेहन्दीपुर बाला जी महाराज के बगंरा जिला जालौन निवासी छोटे महाराज के सानिध्य मे पं ओम प्रकाश शर्मा की देखरेख में हुई। सन् 2001 में मंदिर की भूमि पर विशाल हाल के निर्माण के बाद एक ओर प्रेतराज महाराज की प्रतिमा स्थापित है जब कि दूसरी ओर बटुक भैरव जी महाराज मंदिर की प्रतिमा स्थापित है। वहीं बीच में बालाजी महाराज (बाल हनुमान) की स्थापित प्रतिमा हजारों साल से श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनी हुई है।
माघी पूर्णिमा पर होता है वार्षिकोत्सव, उमड़ता है अास्था का सैलाब
आस्था के केंद्र बालाजी धाम मे प्रति वर्ष वार्षिकोत्सव के मौके पर सवामनी हवनोत्सव का आयोजन आयोजित होता है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे आस-पास क्षेत्र के अतिरिक्त कानपुर बाराबंकी ,फतेहपुर, झांसी ,बांदा ,इटावा, औरैया, उन्नाव, कन्नौज, हमीरपुर आदि जनपदों से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर परिसर के बाहर लगे विशाल मेले का भी आयोजन होता है।मन्दिर मे प्रत्येक शनिवार व मगंलवार को भक्तो की भीड़ लगती है

http://www.livehindustan.com/page/hanuman-jayanti/1

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS