कन्नौज के तालग्राम ब्लाक में होमगार्ड की ब्लाक स्तर की कंपनी है लेकिन इनका आफिस कभी चाय की दुकान तो कभी किसी मैदान या पार्क में लगता है। सुविधाओं को छोड़िए काम करने के लिए ब्लॉक स्तर पर कम्पनी के पास एक आफिस तक नहीं है।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-home-gaurd-office-in-tea-shop-1413306.html