India Vs England 1st Test: KL Rahul is the best in World cricket says Shane Watson | वनइंडिया हिंदी

Views 74

Former Australian all-rounder Shane Watson has made a big statement on KL Rahul. Watson has expressed his admiration for KL Rahul's immense potential across all formats. Calling for the Rahul's Inclusion right throughout the Test series in England. Shane watson has said that he is big fan of KL rahul's batting.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने केएल राहुल को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही है. वॉटसन ने कहा है कि केएल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी फोर्मेट में खूब रन बना सकते हैं. गौरतलब है कि केएल राहुल आईपीएल से लगातार अच्छा खेल रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी राहुल का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. और उन्होंने टी20 सीरीज में तूफानी शतक भी जड़ा था. हालिया दिए गये इंटरव्यू में शेन वॉटसन ने कहा, "इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में मेरे लिए केएल राहुल सबसे जुदा हैं. जिस तरह से राहुल क्रिकेट खेलते हैं. वो वाकई खूबसूरत है. उन्हें खेलते देखना काफी अच्छा लगता है. केएल राहुल के पास स्विंग गेंदबाजी और स्पिन के खिलाफ हर तरह का शॉट है."

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS