India vs England 1st ODI: KL Rahul, Suresh Raina, Karthik Who Will bat at Number 4 |वनइंडिया हिंदी

Views 119

India defeated three Lions in T20 Series. Now, India will face England in ODI Series. First ODI will be played at Nottingham. Indian team is in good form and hoping to continue winning Momentum. But, Indian Skipper Virat Kohli is in Big trauma for Number 4 Batsman. Kl rahul, Suresh raina and Dinesh Karthik is in race for this position. Whereas, Manish pandey and Shreyas iyer will also want to make place in the team. Here is three batsman who can bat at number 4 position.

टी20 सीरीज में झंडा गाड़ने के बाद टीम इंडिया अब वनडे में इंग्लैंड से लोहा लेने के लिए तैयार है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच परसों नॉटिंघम में खेला जाएगा. ये सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है. कप्तान विराट कोहली के पास इस समय खोने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन, पाने के लिए पूरी सीरीज बाकी है. वहीं, इंग्लैंड वनडे में नंबर वन टीम है. ऐसे में अगर वनडे में भी हारे तो अपने घर में ही इंग्लैंड की नाक कट जाएगी. टीम इंडिया इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. लेकिन, कप्तान कोहली के पास एक बड़ी समस्या है चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का. क्योंकि, ये एक ऐसा पोजीशन है जो स्थायी रूप से कभी पक्का नहीं हुआ है. कभी श्रेयस अय्यर, तो कभी मनीष पांडे को हमलोगों ने खेलते देखा है. लेकिन, इन दोनों को टीम में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल है. आइये आपको बताते हैं उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बिलकुल फिट बैठते हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS