India vs England 1st Test: KL Rahul may replace Shikhar Dhawan in Birmingham Test Match | वनइंडिया

Views 128

Shikhar dhawan is suffering from bad form. Dhawan hasn't scored too many runs in this England Tour despite his amazing records in england Soil. Team India's Gabbar got two Golden ducks in both Innings against Essex in Warm-up Match. This led Virat Kohli and Team management a Big Tension as Dhawan and Vijay was to start the innings. Now, KL rahul's Possibility in first test match is much higher. Rahul scored a FIFTY and was unbeaten at 36.

भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन एसेक्स खिलाफ हुए अभ्यास मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए है. धवन अभ्यास मैच में दोनों पारियों को मिलाकर एक भी रन नहीं बना पाये. शिखर धवन जहां अभ्यास मैच की पहली पारी की पहली गेंद पर ही आउट हो गये थे. वही दूसरी पारी में भी वह तीसरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गये . शिखर धवन के इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उनका पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. अभ्यास मैच से पहले भारत के लिए ओपनिंग के क्रम में बल्लेबाजों का चुनाव करना बहुत मुश्किल हो रहा था. लेकिन हो सकता है कि अब केएल राहुल और मुरली विजय पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करें. तो दूसरी ओर, शिखर धवन को खराब फॉर्म की वजह से बाहर बैठना पड़ जाए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS