India Vs England 4th Test: KL Rahul,Shikhar Dhawan,Pandya,3 Villains of India's loss|वनइंडिया हिंदी

Views 1

Host England thrashed India at Southampton test by 60 runs, sealing the test series by 3-1. Indian Team really performed very poor. Virat Kohli, Pujara and Rahane shown his class and was quite good with the bat. But, other players especially India's top orders was not in the match. Here is the three big villains of Team India's defeat.#INDvsENG, #KLRahul, #Dhawan, #Pandya

मोईन अली की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों के बावजूद चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को यहां भारत को 60 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच के पहले विलेन के रूप में हम केएल राहुल को देखते हैं. केएल राहुल का फॉर्म पूरे इंग्लैंड दौरे पर ही खराब रहा. लेकिन, अपनी गलतियों से सीख लेने में वह नाकामयाब रहे. पिछली आठ टेस्ट पारियों में राहुल सिर्फ 113 रन ही बना पाए. वहीं इस मैच में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो राहुल सिर्फ 19 रन ही बना सके. अगर राहुल भारत की एक अच्छी स्टार्ट देने में कामयाब रहते. तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS