मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास के दौरान हो रही बहस पर चर्चा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लोकसभा में कई हमला किए। उन्होंने इसके लिए राफेल डील समेत कई मुद्दे गिनाए। राहुल ने भीड़ की हिंसा का मुद्दा भी सदन में उठाया। लेकिन, राहुल गांधी के भाषण के दौरान कुछ चीजें ऐसी भी हुईं जो काफी अप्रत्याशित थी।
https://www.livehindustan.com/national/story-modi-laughed-when-rahul-said-prime-minister-cannot-look-into-my-eyes-2079764.html