कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि अब पार्टी का नारा बदल गया है। राहुल ने कहा अब मोदी जी का नारा बदल गया है- पहले था 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'; मगर अब नया नारा है 'बेटी बचाओ बीजेपी के एमएलए से'।
https://www.livehindustan.com/national/story-rahul-gandhi-hits-out-at-pm-modi-over-rape-cases-at-rally-1938977.html