कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राहुल गांधी पर हमला किए जाने के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि 'अब बात नामदार और कामदार नहीं, बल्कि ईमानदार की होगी।' पार्टी की ओर से यह भी बयान आया कि प्रधानमंत्री मोदी राफेल, जय शाह और पीयूष गोयल के मामलों पर 'सच बोलने की हिम्मत दिखाएं।'
https://www.livehindustan.com/national/story-congress-responded-to-pm-modi-statement-on-rahul-gandhi-in-karnataka-1934233.html