कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सीधे केन्द्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी की अगुवाई में एनडीए सरकार ने किसानों के हितों को अनदेखा किया है जबकि छोटे उद्योगपतियों के करीब 2.5 लाख करोड़ रूपये का ऋण माफ किया है।
https://www.livehindustan.com/national/story-pm-modi-waives-loans-of-industrialists-but-farmers-get-nothing-says-rahul-gandhi-2007715.html