Tomorrow, India and England will play their third and last ODI match of the Series at Leeds. Series is leveled, as both teams have won one match in past two games. Virat Kohli and Company have chances to create history in England after winning ODI Series. Indian Team won T20 series against England last Week. Check out the Predicted XI of Indian Team against England in third ODI match.
भारतीय क्रिकेट टीम के सामने लॉड्स में दूसरा वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का शानदार मौका था। लेकिन, इंग्लैंड ने 86 रनों से हराकर भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब तीसरा वनडे लीड्स में कल खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है। वहीं, इंग्लैंड अगर ये मैच हारता है. तो सीरीज के साथ रैंकिंग में नंबर वन का ताज भी गंवा देगा. हालाँकि, पिछले वनडे में जिस तरह इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया है. उससे तो यही लगता है कि कोहली को मेजबान टीम कड़ी चुनौती पेश करने वाले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज में बाजी कौन मार ले जाता है.