After a blazing start from India in the third ODI at the MCA Stadium in Pune, England hit back with three quick wickets. After Adil Rashid dismissed Rohit Sharma and Shikhar Dhawan, off-spinner Moeen Ali removed the big fish, Virat Kohli. After two consecutive half-centuries, Indian captain Virat Kohli was left stunned by a turning delivery from Moeen Ali. He walked back for 7 from ten balls. The dismissal occurred in the 18th over of India’s innings as stand-in captain and keeper-batsman Jos Buttler introduced the spinners in the attack as fast bowlers could not make a breakthrough.
कोहली के 71वें शतक का इंतजार बढ़ गया है. यूँ कहे कि जारी है. विराट कोहली को मोइन अली ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. जी हाँ, बहुत सस्ते में ही कोहली तीसरे वनडे मैच में पवेलियन लौट गए. जिस अंदाज में भारत की शुरुआत हुई थी. लगा था कि टीम इंडिया 400 रन न ठोक दें. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शतकीय साझेदारी की. तब किसे पता था कि कम ही अंतराल में विकेट गिरेंगे. वो भी तीन विकेट. जी हाँ, पावरप्ले खत्म होने के बाद पहले रोहित शर्मा गिरे. साथ में धवन और कोहली भी हो लिए. 18वें ओवर की बात है. मोइन अली गेंदबाजी कर रहे थे. कोहली ने आते ही चौका लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिये थे. पर मोइन अली की एक ऑफ स्टम्प पर टप्पा खायी गेंद को खेलने में मिस कर गए
#TeamIndia #INDvsENG #ViratKohli