In the second Test match between India and England, Virat Kohli departed for a duck on a magical delivery from Moeen Ali. The Indian skipper was in disbelief that the umpire has to check that whether the ball directly hit the stumps or not. However, in the umpire review, it was clearly shown that the ball hit the top of the middle stump. It was the second ball of the 22nd over when Moeen bowled an absolute beauty that turned a bit late to dislodge the stumps. It was Kohli’s 11th duck in Test cricket.
विराट कोहली को आमतौर पर हमलोगों ने क्लीन बोल्ड होते हुए कम ही देखा है. क्योंकि उनकी डिफेन्स काफी मजबूत है. कोहली की डिफेन्स को भेदना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है. पर लगातार दो टेस्ट पारियों में कोहली क्लीन बोल्ड हुए हैं. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड किया था. इसके बाद अगले ही टेस्ट की पहली पारी में मोइन अली ने. दोनों ही गेंद काफी मुश्किल थी. खेलना आसान नहीं था. भारत की पारी के 22वें ओवर में मोइन अली गेंदबाजी करने आए थे. ओवर की दूसरी गेंद ही मोइन अली ने कोहली को चौथे स्टम्प पर फेंकी. गेंद जमीन पर पड़ते ही तेज अंदर आई और कोहली के स्टम्प को उड़ाते हुए चली गयी.
#ViratKohli #MoeenAli #INDvsENG