India won their first match against England at Nottingham. Now, Both Teams will face each other at Lord's. Virat kohli's Team is leading this series with 1-0. If Indian team manages to win at lord's Also. Then, Virat kohli as a skipper will create History. On the other Hand, To seal ODI series also, Indian team needs to be best and there shouldn't be lacking in any department. However, As far we have seen Indian Team's Pacers has failed to take crucial wicket in Power play. So, If Bhuvi comes in then there might be some of the changes in the team. Regarding this, We are come with India's Predicted Playing XI against Host.
तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड पर दबदबा कायम रखा है. पहले वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. इस समय मेहमान टीम 1-0 से सीरीज में बढ़त बना रखी है. सीरीज का दूसरा वनडे कल लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. अगर, यहाँ भी विराट की सेना फतह करने में कामयाब रहती है. तो टीम इंडिया सीरीज जीत जाएगी. चाहे, तीसरे मैच का परिणाम कुछ भी निकले. टीम इंडिया के बल्लेबाज और स्पिनर इस समय लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं. और हर मैच में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. लेकिन, कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को निराश भी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आइये बात करते हैं कि दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.