India vs Engalnd 1st ODI : 3 Big Reasons Of India's Victory Over Host England|वनइंडिया हिंदी

Views 566

India's spin sensation Kuldeep Yadav tormented England with a six wicket haul and Rohit Sharma then piled on the runs as the tourists won their opening one-day international with ease at Trent Bridge on Thursday. The victory by eight wickets, and with 9.5 overs remaining, came after the hosts were all out for 268 with a ball to spare on a sunny afternoon in Nottingham. Here is the three big reasons of India's Victory over Host England.


नॉटिंघम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को आठ विकेट से बड़ी जीत मिली।इस मैच के सबसे बड़े हीरो कुलदीप यादव रहे. जिन्होंने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किये. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और बेयरस्टो ने जिस तरह से धमाकेदार शुरुआत की थी. उससे तो यही लगा था कि ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर आज 400 से भी ज्यादा रन बनेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लाजवाब खेल दिखाया. और मेजबान टीम से कहीं ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया. लिहाजा, टीम ने वनडे सीरीज का आगाज भी शानदार जीत से किया. आइये जिक्र करते हैं उन तीन बड़े कारणों के बारे में जिसके चलते भारत को इस मैच में जीत हासिल हुई.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS