India vs England T20 Series: KL Rahul can Replace Manish Pandey in Middle Order|वनइंडिया हिंदी

Views 210

After a Blistering knock of 70 runs, KL rahul is Slowly making place in Team india. KL rahul's Performance can show the exit gate to manish pandey who is suffering from bad form. Manish pandey scored 21 runs in 20 balls in the last 2nd match against Ireland. Earlier there was fight between Rahul, shikhar dhawan and rohit sharma for the Opening pair. But, now it is somehow cleared that KL rahul will be in the team whether he will start the innings or will be batting in Middle order.

केएल राहुल के प्रदर्शन के बाद मनीष पांडे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. मनीष पांडे का टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. चूँकि, पहले राहुल की लड़ाई शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बैटिंग के लिए थी. लेकिन, अब राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने का रास्ता साफ हो गया है. शिखर धवन और रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसलिए, उनकी जगह पाना राहुल के लिए मुश्किल है. लेकिन, वह मनीष पांडे की जगह जरुर खा सकते हैं. मनीष के लिए आईपीएल 11 बुरे सपने की तरह रहा. पांडे ने 15 मैचों में 284 रन बनाए. आखिरी नॉकआउट राउंड में तो उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया था.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS