Prithvi Shaw likely to replace KL Rahul at Oval. Prithvi Shaw might make his international debut later this week as a report suggests that he might go onto replace KL Rahul in the playing XI for the fifth Test against England.
#IndiaVSEngland #PrithviShaw #KLRahul
साउथैंप्टन में 60 रन से चौथा टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज भी गंवा दी है | पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया कई बदलावों के साथ उतर सकती है | खबर है कि टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है | शॉ को के एल राहुल की जगह मौका दिया जा सकता है जिन्होंने इस सीरीज के चार टेस्ट मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन किया है |