Monsoon session of Parliament will start on July 18 next month. These sessions will last from 18 July to 10 August. On Monday, the Cabinet Committee on Parliamentary Affairs met in the Parliament House, tell us that the budget session was completely dissolved due to the opposition's opposition, due to which many important bills could not be passed.
संसद का मॉनसून सत्र अगले महीने 18 जुलाई को शुरू होगा. ये सत्र 18 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक चलेगा. सोमवार को संसद भवन में कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स की बैठक हुई, बता दें कि बजट सत्र पूरी तरह से विपक्ष के हंगामे के कारण धुल गया था, जिसके कारण कई महत्वपूर्ण बिल पास नहीं हो पाए थे.