The Monsoon Session of the Parliament, which will begin on 18 July will be addressing various pending Bills and six ordinances. The session will also introduce new Bills within a span of 18 days.
संसद का मानसून सत्र शूरू होने वाला है.. अगले बुधवार यानी 18 जुलाई से शुरू होने वाले सत्र में मोदी सरकार अपने अटके हुए बिलों को पास कराना चाहेगी.... वहीं, संसद के मानसून सत्र की अगर बात करें तो कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर सभी की नजरें हैं और बीजेपी सरकार की कोशिश होगी कि इस सत्र के दौरान अधिक से अधिक काम निपटाए जाएं....