The 18-day monsoon session of Parliament has started from today amid the Coronavirus epidemic. Many things are happening for the first time in this session, including the meeting of both houses in the morning and evening shifts and there is not a single holiday in the session. And following the rules of social distancing, Prime Minister Modi was wearing a blue three-ply mask, then Finance Minister Nirmala Sitharaman and Lok Janshakti Party chief Chirag Paswan were seen wearing Madhubani masks
कोरोनावायरस महामारी के बीच 18 दिनों का संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. इस सत्र में कई चीजें पहली बार हो रही हैं, जिनमें दोनों सदनों की बैठक सुबह-शाम की पालियों में होना और सत्र में एक भी अवकाश नहीं होना शामिल है,लोकसभा की बैठक में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्री और सदस्य मास्क पहनकर पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया,प्रधानमंत्री मोदी ने नीले रंग का थ्री प्लाई मॉस्क पहन रखा था तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान मधुबनी मास्क पहने नजर आए
#ParliamentMonsoonSession #Loksabha