The monsoon session of Parliament has begun today amid the Corona epidemic, as soon as the Lok Sabha begins, homage was paid to former President Pranab Mukherjee. Has given a message about The PM said that 'Hopefully, the MPs will unite and send a message that the country is with the brave soldiers of the Army'.
कोरोना महामारी के बीच संसद के मॉनसून सत्र की आज से शुरुआत हो गई है,लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही सदन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई.सदन की कार्यवाही से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर संदेश दिया है. पीएम ने कहा कि 'उम्मीद है, सांसद एकजुट होकर संदेश देंगे कि देश सेना के वीर जवानों के साथ है.'
#ParliamentMonsoonSession #Loksabha