IPL 2018 : AB De Villiers Smashes a Big SIX Ball Goes out of the stadium | वनइंडिया हिंदी

Views 7

AB De Villiers Smashed a Big SIX and Ball Goes out of the stadium. It was low full toss delivery of basil thampi at the off stump. De Villiers made a room for the ball and hit a big six over backward square leg. It is 105 metre six. However, It is not the longest six of AB De Villiers in IPL season 11. Earlier, He Had Smashed a six of 111 metre.

एबी डीविलियर्स का बल्ला चिन्नास्वामी में आग उगल रहा है. पहले तो 10 चौके लगाकर एबी डीविलियर्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने बासिल थम्पी की गेंद पर ऐसा छक्का लगाया. कि गेंद स्टेडियम के पार चली गयी. 13वें ओवर की चौथी गेंद पर एबी डीविलियर्स ने थम्पी की एक लो फुल टॉस गेंद पर घुटने के बल झुककर मिडिल लेग स्टंप के उपर से छक्का दे मारा. ये एबी डीविलियर्स का आइकोनिक शॉट था. अक्सर उन्हें ऐसा शॉट मारते देखा जाता है. आपको बता दें, बासिल थम्पी की गेंद पर एबी डीविलियर्स ने 105 मीटर का ये लंबा छक्का मारा. इससे पहले इसी आईपीएल में एबी डीविलियर्स ने 111 मीटर का लंबा छक्का मारा था.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS