IPL 2020 SRH vs RCB: AB de Villiers to Devdutt Padikkal, 4 Heroes of the 2nd Match | वनइंडिया हिंदी

Views 447

Royal Challengers Bangalore win by 10 runs in the first match of the season. AB de Villiers and Devdutt Padikkal hit quickfire fifties to give RCB 163 on the board. But it wasn't all rosy in their defence as Jonny Bairstow was going great guns. However, Yuzvendra Chahal picked up the crucial wicket of the England opener from where SRH lost their last 8 wickets for 32 runs. Lets Know about the 4 Heroes of the Match.

दुबई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के तीसरे मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 153 रन ही बना सकी। युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में सोमवार को दुबई अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में पांच विकेट पर 163 रन बनाए।आईये जानते है मैच के उन चार हीरोज के बारे में जिनके बदौलत बैंगलोर को इतनी शानदार जीत नसीब हुई।

#IPL2020 #SRHvsRCB #YuzvendraChahal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS