RCB vs SRH, IPL 2020 : AB de Villiers, Chahal, 3 players to watch out for | वनइंडिया हिंदी

Views 118

A much-anticipated clash will take place on Monday (September 21) when former champions Sunrisers Hyderabad face off with Royal Challengers Bangalore at Abu Dhabi in the third match of the IPL 2020. The Royal Challengers Bangalore wear a new look for IPL 2020 with Mike Hesson and Simon Katich leading the strategy room. But the onus will be on skipper Virat Kohli to lead the team into a new path, and erase years of disappointment. Kohli has been at the helm of RCB since 2011 and they are not able to land the title yet.

विराट कोहली आईपीएल खिताब के जीतने के सपने को पूरा करने का अभियान शुरू करेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दोनों टीमों में ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. विराट कोहली आईपीएल खिताब के जीतने के सपने को पूरा करने का अभियान शुरू करेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दोनों टीमों में ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. दूसरा नाम एबी डिविलियर्स का है. डिविलियर्स ने पिछले ही महीने साउथ अफ्रीका में आयोजित टी20 लीग में खेले थे और 24 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली थी.

#IPL2020 #UAE #RCBvsSRH

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS