रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उतरते ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। चहल के नाम अब आरसीबी की तरफ से 100 आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने पिछले मैच में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल करियर का अपना 100वां मैच खेला था। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 121 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट है।आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं।
Yuzvendra Chahal will play his 100th match for RCB, when they take on SRH in the IPL 2021 on Wednesday, and his teammates congratulated him on the milestone. RCB took to Twitter to share a video where captain Virat Kohli, AB de Villiers, Mohammed Siraj, Harshal Patel and Glenn Maxwell congratulate the wily leg-spinner on the impressive feat. The RCB coaches also join in, before a surprise cameo by his wife Dhanashree Verma.
#IPL2021 #RCBvsSRH #YuzvendraChahal