SRH vs RCB Eliminator : AB de Villiers smashes 56 runs off 43 balls in Abu Dhabi| वनइंडिया हिंदी

Views 230

Jason Holder and T Natarajan was among wickets as Sunrisers Hyderabad restricted Royal Challengers Bangalore to 131 for 7 in the first innings of the eliminator in Abu Dhabi. AB de Villiers was the top-scorer with 56 runs off 43 balls, after RCB went through a terrible start against the SRH bowling attack. Aaron Finch scored 32 off 30 balls. Earlier, SRH won the toss and elected to field first against RCB. For SRH, Wriddhiman Saha misses out due to an injury and is replaced by Shreevats Goswami.

एबी डिविलियर्स, लोग इन्हें प्यार से अद्भुत डिविलियर्स भी बुलाते हैं और जिस मैच में कोई भी नहीं चला. उस मैच में एबी डिविलियर्स ने कमाल की पारी खेली. एबी डिविलियर्स ने संघर्ष करते हुए पचासा लगाया और आरसीबी को आगे ले जाने में मदद भी की. बाकी किसी भी बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया. कोई भी नहीं चला और डिविलियर्स ने इन मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया. और पांच चौके भी लगाए. एबी डिविलियर्स आज चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. लगातार विकेट के इस के बाद भी ताश के पत्तों की तरह गिरते रहे. हालांकि, पचासा लगाने के बाद जब डेथ ओवर्स में लम्बे हिट्स लगाने की जरुरत थी.
#IPL2020 #SRHvsRCB #ABdeVilliers

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS