पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। यहां वोटिंग आज सुबह सात बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी। फिलहाल मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही कतार में लगे हैं। बता दें कि आज 621 जिला परिषदों, 6157 पंचायत समितियों के लिए 20 जिलों की 31,827 ग्राम पंचायतों में वोटिंग चल रही है।
https://www.livehindustan.com/national/story-west-bengal-panchayat-elections-live-updates-fight-between-bjp-tmc-and-left-1956659.html