पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आजमगढ़ समेत सात जिलों की 49 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य विधानसभा के छठे चरण का मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक 11 फीसद वोटिंग हुई है। बलिया में 11, आजमगढ़ में 10.65, मऊ में 12.15 फीसद मतदान हुआ है।
इस चरण में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता कसौटी पर है। योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा कि सपा और बसपा मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही है। सात जिलों की 49 सीटों के लिये 635 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। इसमें 20 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज है जबकि 25 प्रतिशत करोड़ प्रत्याशी है।
http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1-up-assembly-elections-2017-live-updates-voting-begins-for-49-seats-in-sixth-phase-of-polling-725979.html