पश्चिम बंगाल में बुधवार को भाजपा के 12 घंटे के बंद के दौरान कुछ जिलों में भगवा पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों में छिटपुट झड़पों की रिपोर्ट है। उत्तर दिनाजपुर जिले में दो छात्रों की मौत के विरोध में भाजपा ने इस बंद का आह्वान किया है। वरिष्ठ मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया कि स्थिति “पूरी तरह नियंत्रण में है” और जनजीवन “थोड़ा भी प्रभावित नहीं हुआ है।
https://www.livehindustan.com/national/story-bjp-tmc-workers-clash-during-bandh-in-bengal-train-services-disrupted-2192270.html