जिला पंचायत उरई में सोमवार को बवाल हो गया। पूर्व सपा सांसद घनश्याम अनुरागी की गाड़ी तोड़ दी गई और उपद्रवियों को पुलिस ने लाठियां चलाकर खदेड़ दिया। यह बवाल जिला पंचायत सदस्य के निवार्चन के दौरान हुआ। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है।
उरई की जिला पंचायत अध्यक्ष फराह नाज के निधन के बाद उनकी ननद आसन खतून सपा के समर्थन से जिला पंचायत का चुनाव लड़ीं। उन्होंने दूसरी प्रत्याशी नीलम यादव को 166 वोटों से हराया। कम अन्तर की हार पर नीलम समर्थकों ने बेईमानी का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। पथऱाव करके पूर्व सपा सांसद घनश्याम अनुरागी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। पथराव से कई लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने भीड़ पर लाठियां चलानी शुरू कर दीं, हंगामा बंद होने पर फिर से वोटों की गिनती कराई गई। वोटों में कोई अंतर नहीं निकला। जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद आसन खातून का भाभी के स्थान पर जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय हो गया है।