Rohit Sharma is batting in his good rhythm, it is impossible to stop him. In fact these days Rohit Sharma is the captain of the Mumbai Indians. The winning win in consecutive matches has given rise to hope once again in the Mumbai camp that they can easily reach the playoffs. Rohit Sharma's good performance in Eden Gardens has always been good. Rohit has made several records on the field of Kolkata.
जब रोहित शर्मा अपने अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे हों तो उन्हें रोकना नामुमकिन है । दरअसल इन दिनों रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। लगातार मैचों में मिल रही जीत ने मुंबई के खेमे में एक बार फिर से उम्मीद जगा दी है की वो प्लेऑफ में आसानी से पहुंच सकते हैं। ईडन गार्डन्स में रोहित शर्मा का अच्छा प्रदर्शन हमेशा से रहा है। कोलकाता के मैदान पर रोहित ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है ।