Rohit Sharma is the most successful captain of IPL, Rohit Sharma can achieve some big records in the first few matches of this season, including four records. Yes, if Rohit Sharma scores 102 runs, then he will become the third player to complete 5000 runs in IPL. Suresh Raina and Virat Kohli have done this before them. Rohit is going to make a record for Mumbai Indians as well.
रोहित शर्मा आइपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, क्योंकि उन्होंने 7 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है और टीम को चार खिताब दिलाए हैं। आईपीएल 2020 में भी हर बार की तरह रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे, लेकिन रोहित शर्मा कुछ बड़े रिकॉर्ड आइपीएल इस सीजन के पहले कुछ मैचों में हासिल कर सकते हैं, उनमें चार रिकॉर्ड शामिल हैं। जी हां, रोहित शर्मा अगर 102 रन बना लेते हैं तो वे आइपीएल में 5 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले ये कमाल सुरेश रैना और विराट कोहली ने किया है। मुंबई इंडियंस के लिए भी रोहित रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।
#IPL2020 #RohitSharma #MI