In IPL 2009, Rohit Sharma who was playing for the Deccan Chargers in a match against Mumbai Indians took hat trick. It was a match between Deccan Chargers and Mumbai Indians where MI required 43 runs from 26 balls. Rohit Sharma came to bowl his over and dismissed Abhishek Nayar, Harbhajan Singh and then JP Duminy taking his side to victory. He proved his skills with both bat and ball. The hat-trick was taken in the same season in which Deccan Chargers lifted the cup. DC batting first scored 145/6 from their 20 overs.
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के कप्तान और आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान. मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट लिमिटेड ओवर बल्लेबाजों में से एक. रोहित शर्मा ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाया है. लेकिन, एक समय ऐसा था जब रोहित निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे और पार्ट टाइम गेंदबाजी किया करते थे. वैसे तो बतौर बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन, बतौर गेंदबाज भी रोहित के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आईपीएल के दूसरे सीजन में रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे. इस सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में रोहित शर्मा ने 2 ओवर में केवल 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.
#IPL2020 #RohitSharma #MumbaiIndians