IPL 2018 : Suryakumar Yadav Played a LATE CUT Shot like Virender Sehwag | वनइंडिया हिंदी

Views 190

Mumbai Indians opener batsman Suryakumar Yadav is in Great form. Yadav has impressed everyone with his batting skills and form. It was third of First innings. Tom curran was bowling to Suryakumar yadav and yadav got a good length delivery. Yadav played a late cut shot on this delivery which went for boundary. Azaharuddin used to play late cut shot beautifully.

तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने अजहरुद्दीन की याद दिला दी. टॉम कुर्रान की एक गुड लेंथ बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही प्यार से लेट कट शॉट खेला. स्लिप से गैप निकालते हुए यादव ने कुर्रान को चौका दे मारा. आपको बता दें, कोलकाता नाईटराइडर्स के खिलाफ सूर्यकुमार ने सधी बल्लेबाजी की है. न सिर्फ केकेआर, बल्कि पूरे आईपीएल में यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. सूर्यकुमार यादव के नाम इस मैच से पहले 10 मैचों में 399 रन दर्ज थे और एक रन बनाते ही 400 की लिस्ट में शामिल हो गये.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS