Speaking to Gaurav Kapoor on Cricbuzz, Sehwag hailed the strategies that Rohit opted for be it against KKR's opening duo of Sunil Narine and Shubman Gill or against Nitish Rana. “I have always been saying that Rohit Sharma is the best captain in this tournament after MS Dhoni. The manner in which he understands the game and makes tactical changes, it's simply outstanding,” said Sehwag.
केकेआर के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने युएई में जीत का खाता खोल लिया है. लगातार छह मुकाबले युएई में हारने के बाद मुंबई ने केकेआर को हाई स्कोरिंग मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी राहत मिली. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के भी निकले. जबकि तीन चौके हिटमैन ने लगाए. चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुके रोहित शर्मा को लेकर वीरेंदर सहवाग ने बड़ा बयान दिया है
#RohitSharma #MSDhoni #Sehwag