Suryakumar Yadav had the most emphatic start to his India career. Playing his first innings in his second game for India, not only did Yadav score a half-century, he started off his innings with a six off the first ball, and of none other than Jofra Archer who was bowling at searing pace.
चौथे टी20 मैच में अपनी तूफानी पारी से सभी का दिल जीतने वाले सूर्यकुमार यादव हर तरफ से वाहवाही बटोर रहे हैं। सूर्यकुमार ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर के खिलाफ लंबा सिक्स जड़ा था, जिसकी काफी चर्चा भी हुई। इसी बीच, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की है।
#VirenderSehwag #SuryakumarYadav #INDVsENG