Chris Gayle has once again proved his detractors that age is just a number. Smashing an unbeaten 103 of just 63 deliveries on Thursday, Gayle’s pyrotechnics helped Kings XI Punjab beat Sunrisers Hyderabad by 15 runs. Speaking at the post-match presentation, Gayle reminded the cricketing fraternity of his greatness and said that by picking him in the playing 11, head coach Virender Sehwag had saved the IPL.
किंग्स इलेवन पंजाब ने IPL 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद का विजय रथ रोक दिया। पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी किंग्स इलेवन की जीत के हीरो रहे क्रिस गेल। गेल ने अपनी धमाकेदार पारी के दम पर न सिर्फ टीम के स्कोर को 193 रनों तक पहुंचाया। गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग पर भी चुटकी ली। गेल ने कहा कि, वीरेंद्र सहवाग ने मुझे अपनी फ्रेंचाइजी में लेकर आईपीएल बचा लिया।