India vs Sri Lanka 2nd ODI match was won by team India and India won this match because of hitman Rohit Sharma's innings. He made double century during his innings and yesterday was special for Rohit and his wife Ritika as it was their 2nd wedding anniversary. As soon as Rohit Sharma hit his double century it was found that Ritika was crying out of happiness. Later on Rohit shared a picture of his wife writing, now she is smiling. Know more about this cute love story.
भारत बनाम श्रीलंका एक दिवसीय सीरीज का दूसरा मैच मोहाली में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया 141 रनों से जीत गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा चमक गए. इस जीत में उनके दोहरे शतक ने बड़ी भूमिका निभाई. जैसे ही रोहित ने अपना दोहरा शतक पूरा किया, उनकी पत्नी रीतिका के आँखों से आंसू बह गए. मैच ख़त्म होने के बाद रोहित ने अपनी पत्नी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने इस तस्वीर पर छोटा मगर बेहद प्यारा कैप्शन दिया है. जानें पूरी ख़बर.