India skipper Rohit Sharma smashed four back to back sixes in an over from Suranga Lakmal. The Hitman hammered Sri Lanka's most destructive bowler in the previous game as India propelled themselves to a mammoth total in the second ODI.
भारत बनाम श्री लंका दुसरे वनडे में रोहित शर्मा ने पिछले मैच के हीरो रहे लकमल की जम कर धुनाई करते हुए उनके एक जी ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दिए | रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए लनक की गेंदबाज़ी का मज़ाक बना डाला और अपने करियर का सोलवां शतक भी जड़ा | आज लंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया जो उनपर उल्टा पड़ता दिख रहा है |