India stand-in skipper Rohit Sharma dedicated his third double century to his wife Ritika Sajdeh on the occasion of their second marriage anniversary today. I'm happy my wife is here with me on this special day. I know she would have liked this gift from me. She has been my strength. She has always been there for me.Rohit smashed an unbeaten 208 off 153 balls to fire India to a mammoth 392 for four, a total that proved to be too much for Sri Lanka as the visitors ended way behind at 251 for 8 with Angelo Mathews' unbeaten 111 going in-vain.
टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को अपने वन-डे करियर का तीसरा दोहरा शतक पत्नी ऋतिका सजदेह को शादी की सालगिरह के गिफ्ट के रूप में भेंट किया। रोहित और उनकी वाइफ ऋतिका की आज दूसरी मैरिज एनिवर्सरी है और 'हिटमैन' ने दोहरा शतक जड़कर इसे बेहद स्पेशल बनाया। श्रीलंका को दूसरे वन-डे में 141 रन से मात देने के बाद रोहित ने कहा, 'मैं खुश हूं कि मेरी पत्नी इस खास दिन मेरे साथ है। मुझे पता था कि उसे यह गिफ्ट पसंद आएगा। वो मेरी मजबूती है। वो मेरे अच्छे और बुरे यानी हर समय साथ रही है। आपको खेल में काफी दबाव से गुजरना पड़ता है और ऐसे में पत्नी की मौजूदगी काफी विशेष होती है।