India today recorded their eighth successive win in a bilateral series and stand-in captain Rohit Sharma said the team needs to maintain the consistency in the upcoming tours overseas. ,,Shikhar Dhawan struck a sublime hundred in the nick of time as India delivered yet again in a series decider to beat Sri Lanka by eight wickets in the third and series deciding final ODI. ,,India will next play three T20s against the Islanders before embarking on a long away journey .
मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'कप्तान के रूप में पहली सीरीज जीतने पर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। पहले मैच के बाद टीम ने जोरदार वापसी की। हमने आज काफी अच्छा खेल दिखाया। श्रीलंका की टीम एक समय अच्छी स्थिति में थी। फिर हमने दबाव से मुक्त होकर शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान के रूप में पहले मैच में मेरी कड़ी परीक्षा हुई। फिर दूसरे मैच में हमने काफी रन बनाए थे। इससे मुझे बतौर कप्तान सेटल होने का टाइम मिला।'