दिलसुखनगर ब्लास्टः यासीन भटकल सहित 5 आतंकी दोषी करार

Dainik Jagran 2016-12-13

Views 1

हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में 2013 में हुए ब्लास्ट के पांच आरोपियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष कोर्ट ने मंगलवार को दोषी ठहराया दिया। इन आरोपियों की सजा पर फैसला 19 दिसंबर को सुनाया जाएगा। इस मामले में इंडियन मुजाहिदीन के 5 आतंकियों असदुल्लाह अख्तर, तहसीन अख्तर, यासीन भटकल, रहमान, एज़ाज़ शेख और रियाज़ भटकल पर केस दर्ज किया गया था। एनआईए के अनुसार रियाज भटकल अभी भी फरार है। गौरतलब है कि हैदराबाद के भीड़-भाड़ वाले इलाके दिलसुखनगर में 21 फरवरी, 2013 को हुए दो भीषण आतंकी बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोग मारे गए तथा 131 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।हैदराबाद में हुए इस दोहरे बम विस्फोट की घटना के सिलसिले में इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संस्थापक रियाज भटकल और उसके नौ अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एनआईए के अनुसार रियाज भटकल के निर्देश पर ही हैदराबाद में बम धमाके कराए गए थे। एनआईए सूत्रों ने बताया कि इस मामले में 157 लोगों ने गवाही दी और कुल 502 दस्तावेजों की जांच की गई। बताते चलें कि यह पहला मौका है जब किसी मामले में इंडियन मुजाहिदीन के किसी भी आतंकवादी को दोषी ठहराया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS