हाल में जिंदा पकड़े गए आतंकी बहादुर अली से पूछताछ के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कई सनसनीखेज खुलासा किया है तो वहीं दूसरी तरफ बहादुर अली ने खुद कैमरे के सामने आकर अपना गुनाह कबूल कर लिया है।एनआईए के आईजी संजीव कुमार ने कहा कि बहादुर अली को जमात-उद-दावा ने भर्ती किया था जबकि उसे ट्रेनिंग देकर कट्टर बनाया था लश्कर ए तैयबा ने। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उसे लश्कर ए तैयबा ने अली को ट्रेनिंग दी थी उसमें पाकिस्तान के मिलिट्री एक्सपर्ट की भी संलिप्तता थी।